महंगा पड़ गया बजट, पीएम मोदी को लाकर खड़ा कर दिया कटघरे में!

चंदा लेने की कैश लिमिटनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार के चंदा लेने की कैश लिमिट को 2000 करने के फैसले की जमकर आलोचना की है। केजरीवाल ने कहा कि बजट पूरी तरह से आम आदमी पार्टी विरोधी है। उन्होने बताया कि उनकी पार्टी को कैश में ही चंदा मिलना शुरू हुआ था ऐसे में यह बजट पूरी तरह से उनके विरोध में बनाया गया है।

केजरीवाल ने बताया कि मोदी सरकार के आप विरोधी बजट को लेकर वे एक घंटे का फास्ट रखेंगे। जिसमें उनकी ही पार्टी के कद्दावर नेता कुमार विश्वास भी उनका साथ देंगे।

बजट की आलोचना करने वालों में केजरीवाल के अलावा बसपा सुप्रीमों मायावती भी हैं। उनका कहना है कि जेटली को बजट हिंदी में पेश करना चाहिये था। उन्होने अंग्रेजी का प्रयोग इसीलिए किया, ताकी मैं समझ ना सकूं। मजे की बात तो ये है कि बजट ना समझ आने के बाद भी मायावती ने कहा कि बजट में खास कुछ नहीं था।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट पेश किया है। बजट से पहले विपक्षी सांसदों ने नारे भी लगाकर संसद का माहौल थोड़ा गरम करने की कोशिश की।

हंगामें के दौरान जेटली ने बजट का भाषण काफी तेजी से पढ़ा। इस पर कुछ लोगों ने उनकी तुलना मुलायम सिंह से की तो किसी ने शरद पवार से की। क्योंकि उनकी तरह जेटली का भाषण भी सबकी समझ से परे था।

बजट के दौरान राहुल गांधी सदन में तो नहीं दिखे। लेकिन बजट के बाद कांग्रेस के सबसे काबिल सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बजट में कुछ खास नहीं है।

राहुल के इस अंदाज पर कई नेताओं ने चुटकी लेने की कोशिश की है। किसी ने कहा कि वो अपनी फटी जेब को सिलवाने गए हुए थे। वहीं किसी ने कहा कि जेटली ने भाषण में उनके परिवार का नाम नहीं लिया। किसी ने कहा कि उनको पैसे निकालने के लिए एटीएम की लाइन में देखा था।

LIVE TV