घर से गायब किशोरी ने बरामदगी के बाद थाना माल पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मन मुताबिक बयान न देने पर महिला पुलिसकर्मी ने मारा चाटा

राजधानी के थाना माल से गायब हुई एक किशोरी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी के अनुसार पुलिस लगातार उस पर बयान बदलने और मेडिकल न कराने का दबाव बनाती रही है। किशोरी के अनुसार जब वह आज 13 दिसंबर 2020 को पुनः थाने पहुंची तो मन मुताबिक बयान न दिये जाने पर महिला पुलिसकर्मी ने उसे मारा। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपी के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज कर रही है लेकिन उसके कुछ अन्य साथियों का नाम पुलिस की ओर से हटाया जा रहा है।

मामले में गौर करने वाली बात यह है कि जिन अन्य आरोपियों के नाम किशोरी की ओऱ से बताया जा रहा हैं उनको लेकर मुख्य आरोपी प्रेमचंद्र के पिता रामऔतार ने भी क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद से जाकर 2 दिसंबर 2020 को शिकायत की थी। शिकायत के मुताबिक तीन अन्य लोगों ने ही उनके बेटे की इस मामले में पूरी मदद की थी।

प्रार्थनापत्र लेने और शिकायत दर्ज करने में भी आनाकानी

किशोरी के पिता के अनुसार 23 नवंबर को उनकी बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गयी। खोजबीन के बाद जब वह 26 नवंबर को थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो प्रार्थनापत्र लेकर उन्हें भेज दिया गया। हालांकि मुकदमा दर्ज न होने पर उन्होंने 27 को मामले में पुनः प्रार्थनापत्र दिया। 28 को पुनः जब पुलिस से बात की गयी तो मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्राधिकारी से मुलाकात की। क्षेत्राधिकारी की शिकायत के बाद थाने पर पुनः 29 नवंबर को प्रार्थनापत्र दिया जहां पुलिसकर्मियों ने उनसे आज की डेट में बदलकर लाने की बात की गयी। हालांकि बाद में जब परिजन पुनः प्रार्थनापत्र न देने की बात पर अड़े रहे तो उनकी शिकायत दर्ज हुई। शिकायत दर्ज होने के बाद जब 9 दिसंबर 2020 को किशोरी की बरामदगी हुई तब उससे मन मुताबिक बयान करवाए गयें।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी माल ने बताया कि किशोरी बयान देने आई थी उसके बयान दर्ज कर लिये गये हैं। किशोरी के साथ इस दौरान किसी भी महिला पुलिसकर्मी द्वारा कोई दबाव नहीं बनाया गया न ही उसके साथ कोई भी हिंसा हुई। थाना प्रभारी के अनुसार किशोरी ने ही मेडिकल करवाने से इंकार किया है। अन्य लोगों का जो भी नाम किशोरी की ओर से बताया जा रहा है उस पर भी विवेचना जारी है। दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। किशोरी के बयान पर ही मुकदमें में धारा और अन्य आरोपियों के नाम भी बढ़ा दिये गये हैं।

LIVE TV