
REPORT-समी अहमद
सीतापुर– यूपी के सीतापुर में कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। अचानक भरभरा कर दीवार गिरने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने आनन-फानन में में मलबे के नीचे दबे युवक को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
r
दीवार की गिरने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर में साफ सफाई कर रहा था तभी अचानक काफी दिन पुरानी जर्जर कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसके नीचे युवक दब गया।
गांव वालों की मदद से परिजनों ने मलबे को हटाना शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता , मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार…
मृतक युवक के पिता का कहना है कि सुबह हमारा बेटा घर की साफ सफाई कर रहा था तभी अचानक दीवार गिरी है। जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के बरगदिया गांव का है।