ग्वालियर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, आठ घंटे बाधित रहा आवागमन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के करीब मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण लगभग आठ घंटे आवागमन बाधित रहा। इसके चलते 10 गाड़ियों को रद्द किए जाने के साथ कई अन्य गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे के झांसी मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, “बीती रात लगभग 2.25 बजे आगरा से आ रही मालगाड़ी के चार डिब्बे बिरला स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस वजह से दोनों मार्गो पर आवागमन बाधित हो गया।”

झांसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह 8:05 बजे और दूसरे मार्ग पर पूर्वाह्न् 10.40 बजे आवागमन प्रारंभ हो गया।

मनोज कुमार ने आईएएनएस को बताया कि, “इस हादसे के चलते 51815 झांसी-आगरा, 51816 आगरा-झांसी, 59823 ग्वालियर-भिंड, 59824 भिंड-ग्वालियर, 59825 ग्वालियर-भिंड, 51832 आगरा कैंट-झांसी, 11801 झांसी-इटावा, 59827 भिंड-इटावा, 59828 इटावा-भिंड और 59826 भिंड-ग्वालियर को आज 26 अप्रैल के लिए रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा 22456 कालका-साईनगर शिर्डी, 22458 एएमबी अंडोरा-नांदेड़ और 18238 अमृतसर-बिलासपुर इन तीन गाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है।”

हुआ खुलासा , श्रीलंका के हमलावरों की आई तस्वीरे सामने , 3 महिलाएं भी शामिल

रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेल लाइन पर पलटे मालगाड़ी के डिब्बों से भोपाल से निजामुददीन जा रही भोपाल एक्सप्रेस का कुछ हिस्सा टकरा गया, जिसके चलते गाड़ी को ग्वालियर स्टेशन वापस लाया गया और सुबह इस गाड़ी को रवाना किया गया। इस घटना क्रम में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं होने की सूचना है।

LIVE TV