ग्रैड चैलेंजेज वार्षिक सम्मेलन 2020 (Grand Challenges Annual Meeting 2020) के उद्धाटन के दौरान पीएम मोदी के कही ये बड़ी बात

देश में कोरोना का संकम्रण अभी भी जारी है। अभी तक कोरोना का कोई ढोस इलाज नहीं मिला है। वही देश के सारे वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे है। इसी बीच सोमवार(19-10-2020) को पीएम मोदी ने वैश्विक सम्मेलन ग्रैंड चैलेंजेज एनुअल मीटिंग के दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्माण लगभग समाप्त होने पर है, सारे वैज्ञानिक वैक्सीन परीक्षण के अंतिम चरण में है।

आपको बता दें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रैड चैलेंजेज वार्षिक सम्‍मेलन 2020 (Grand Challenges Annual Meeting 2020) का उद्घाटन किया। पीएम ने देश को संबोधित करते हए कहा कि, भारत की विशाल जंनसंख्या और विविधता को पूरी दुनिया आश्चर्य से देखती है। हमारी आबादी अमेरिका से चार गुना है। आमजन के प्रयासों का धन्यवाद करता हूं, जिनके दम पर हम कोरोना से मृत्यु दर को बहुत कम रखने में सफल रहे।’

LIVE TV