कब साकार होगा सड़क का सपना ? 

REPORTER-BALWANT
PLACE – टिहरी

ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक मखलानो भेतुड़ी उनियाल गाँव के ग्रामीणों का आज तक सड़क का सपना साकार नही हो पाया है। ग्रामीण कई वर्सो से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। लेकिन आज तक साशन प्रसाशन ने ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नही कर पाया है। जिससे अब ग्रामीणों मैं आक्रोश व्याप्त है। अब ग्रामीणो ने मांग पर कार्यवाही न होने पर जिला मुख्यालय पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

 

मामला चम्बा ब्लॉक के नजदीकी मखलानो भेतुड़ी उनियालगांव का जहाँ के ग्रामीण सड़क न होने से दिकतो से जूझ रहे है। आलम यह है कि ग्रामीणों को 3 से चार किलोमीटर पैदल चल कर मुख्य सड़क पर आना पड़ता है।

 

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान

 

दरअसल गांव मे किसी के बीमार होने पर ग्रामीण बीमार वयक्ति को कंधों पर अस्पताल ले जाने को मजबूर है। गांव में अब सड़क सुविधा ना होने के कारण अब पलायन भी हो गया है। ग्रामीणो का कहना है कि सड़क की मांग को लेकर पूर्ब मैं कई बार विवाग व साशन प्रसाशन के चक्कर काट चुके है।

जहां अभी तक ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। लेकिन अब ग्रामीणों का कहना कि उनकी मांग पर कार्यवाही नही की गई तो अब ग्रामीण जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय मैं आंदोलन करेंगे।

LIVE TV