गौ शालाओं में गोवंशों की हो रही है मौत, कुत्ते बना रहे है अपना निवाला!

REPOTER -VINEET TIWARI

हमीरपुर :- यूपी के हमीरपुर जिले में गोवंशों को संरक्षित और संवर्द्धित करने के लिये बनाई गई गौ शालायें बदइंतजामात का शिकार हैं। बारिश और शीत लहर के चलते जगह जगह की गौ शालाओ में गोवंशों की मौत हो रही है और उनके शवों को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं।

इन गोवंशों की दुर्दशा यही नहीं रुकी इनकी सडन से होने वाली दुर्गन्ध से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है और लोगों को गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा पैदा हो गया है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इन गोवंशों की सुरक्षा के बजाय महज उनकी मौत का तमाशा देख रहे हैं।

अब इन गौ शालाओ को देखिये जिनको सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में स्थापित कर अन्ना जानवरों और गोवंशों को संरक्षित और संवर्धित करने बनाया गया था जिसके बाद यहाँ अन्ना जानवरों को ला कर उनके रहें ।

खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी थी लेकीन अब यहाँ बन्द किये गोवंशों को देखिये जिनको न ढंग से खाना मिल रहा है न ही बारिश और शीत लहर से बचने के लिए कोई छत।

तेज रफ्तार का कहर! बीजेपी सांसद के प्रतिनिधि की स्कॉर्पियो कार पलटने से दो लोगों की मौत

इसी के चलते अब यहाँ गोवंशों की मौत होने लगी है और उन गोवंशों के शवो को कुत्ते अपना निवाला बना रहे हैं। हालात यही पर ही नही रुके इन मरो हुए गोवंशों को कोई उठाने वाला ही नही है जिसके चलते गाँवो में सडन की बदबू के चलते ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।

LIVE TV