
पणजी| गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने चेतावनी दी है कि राज्य में गौ माता के खिलाफ किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे पहले उन्होंने गोवा में बिकनी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले लोक निर्माण विभाग मंत्री सुदीन धवलीकर यहां राजधानी पणजी से 15 किलोमीटर दूर पुराने गोवा में आयोजित एक सरकारी समारोह से अलग पत्रकारों से मुखातिब थे।
पशु बाजारों और इस तरह के बाजारों में पशु की बिक्री पर प्रतिबंध की अधिसूचना पर टिप्पणी मांगे जाने पर धवलीकर ने कहा, “मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन हम ‘गौ माता’ की पूजा करते हैं और यदि यहां गाय के साथ कुछ भी अनुचित होता है, तब हम अपनी आवाज उठाएंगे।”
उन्होंने हालांकि इस बात का जवाब नहीं दिया कि अगर किसी इंसान के साथ कुछ भी अनुचित होता है, तब मंत्री होने नाते वह कुछ करेंगे या नहीं।