गौशाला बनी जानवरों की कब्रगाह, जांच करने पहुंचे रजिस्ट्रार कानूनगो 

रिपोर्ट:-सतीश कश्यप/बाराबंकी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आदेश दिया था कि गौश्रय केंद्रों की बेहतर व्यवस्था की जाए जिससे कि गौश्रय केंद्रों में आने वाले छुट्टा जानवरों की उचित देखभाल और उनको चारा पानी की व्यवस्थाएं समुचित हों और इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रत्येक गौआश्रय केंद्रों पर ब्लाक के पंचायत सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान को नियुक्त कर जिम्मेदारी दी है और यह जिम्मेदार गौआश्रय केंद्रों में उचित ब्यवस्था का दावा भी करते हैं लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही है।

गायों की मौत

बाराबंकी जिले की तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत हज़रत गांव में स्थित गौआश्रय केन्द्र अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है यहाँ रखे गए छुट्टा जानवरों के चारा पानी व दवाई की उचित व्यवस्था ना किये जाने से जानवरों की हालत दयनीय हो गयी है गौशाला में कई जानवर मर चुके हैं जिन्हें गौआश्रय केंद्र में ही एक कोने में दफना दिया गया है.

बुलंदशहर में 12 की छात्रा से दरिंदगी, 1 आरोपी हिरासत में 2 फरार

आज गौश्रय केन्द्र में जानवरों के बीमार होने व उनके मरने की सूचना पाकर ग्रामीणों ने जब गौआश्रय केन्द्र पर जाकर देखा तो उन्होंने वहां की दुर्दशा देख सिरौली गौसपुर के एसडीएम को जानकारी दी जिसपर एसडीएम ने मौके पर जांच करने के लिए तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो सीताराम को अन्य तहसील कर्मियों के साथ भेजा ।

शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे रजिस्टार कानूनगो ने गौशाला का निरीक्षण कर बताया कि चार पांच जानवर गंभीर रूप से घायल व बीमार हैं वही दो जानवर मृत पाए गए हैं तथा कई दर्जन का जानवर गौशाला में गड्ढों में दफना दिए गए हैं ।

कानूनगो ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी!

LIVE TV