अब स्मार्टफोन की स्क्रीन होगी और भी ज्यादा मजबूत और स्क्रैचप्रूफ

गोरिला ग्लासबदलते दौर और तकनीक की इस दुनिया में जहां स्मार्टफोन का चलन बहुत बढ़ गया है, वहीं मोबाइल निर्माता कंपनी भी कस्टमर्स की जरूरतों और सहूलियतों का बखूबी ख्याल रखने में जुटी हुई हैं। तभी तो स्मार्टफोन के लिए ग्लास बनाने वाली अमेरिकन कंपनी कोर्निंग अब स्मार्टफोन की स्क्रीन को सुरक्षा देने वाले गोरिला ग्लास को और भी ज्यादा पावरफुल और स्क्रैचलेस प्रोटेक्शन देने में लगी हुई है।

गोरिला ग्लास का नया वर्जन

कंपनी ने दावा किया है अब कंपनी गोरिला ग्लास 5 लाने वाली है। यह पहले से ज्यादा पावरफुल होगा। इससे स्मार्टफोन के गिरने पर स्क्रीन को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

कंपनी ने इस बदलाव की वजह स्मार्टफोन का वन हैंड यूज बताया है। इस वजह से डिवाइस के स्लिप होने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

कंपनी गोरिला ग्लास 5 को बनाने में पिछले ग्लास वर्जन की खामिओं को भी गहनता से परख रही है।

कंपनी का कहना है कि अभी तक बनाये गए ग्लास लगभग एक मीटर से ज्यादा की हाईट से गिरने पर ज्यादातर ब्रेक हो जाते हैं, इस खामी को दूर किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर स्क्रैच प्रूफ के बारे में कंपनी का कहना है की लोग अपने बैग में या पॉकेट में स्मार्टफोन के साथ अन्य चीजे भी रखते हैं जैसे, चाभिया या सिक्के। इसकी वजह से स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इस खामी को भी ग्लास के नये वर्जन को बनाने में दूर किया जाएगा।

इससे लोग अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को लॉन्ग लाइफ इस्तेमाल कर पायेंगे और यह नये जैसा बना रहेगा।

LIVE TV