गोरखपुर: मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

यूपी के गोरखपुर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही ने सभी को हैरान कर दिया है। जिला अस्‍पताल की दुर्व्‍यवस्‍था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मर्चरी में रखे शव के चेहरा और नाक को चूहों ने कुतर डाला। जिला अस्‍पताल में शव के चेहरे और नाक को कुतरे जाने की घटना के बाद से हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें कि खोराबार थानाक्षेत्र के जगदीशपुर फोरलेन पर पिकप हादसे का शिकार होकर पलट गई। पिकप में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्‍सालय लाया गया। जिला चिकित्‍सालय में चिकित्‍सकों ने सुमित गौड़ (21 वर्ष) और महबूब सिद्दीकी (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को मोर्चरी में रख दिया गया। पन्‍नू सिद्दीकी और सानिब सिद्दीकी ने बताया कि रात में चूहों ने सुमित के शव के चेहरे और नाक को कुतर डाला। सुबह जब वे लोग शव को पोस्‍टमार्टम के लिए लेने के लिए आए, तो देखा कि चेहरे और नाक को चूहों ने कुतर डाला था।

इस पूरे मामले पर गोरखपुर के सीएमओ आशुतोष दुबे ने बताया कि दुर्घटना में घायल दो युवकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया था। शवों को चूहों के द्वारा कुतरने की बात परिजनों ने बताई है। उन्‍होंने बताया, कि एडिशनल सीएमओ डा. एके चौधरी और डा. नंद कुमार के नेतृत्‍व में जांच कमेटी बनाई गई है।

LIVE TV