गोरखपुर फिल्मोत्सव 14 मई से

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फिल्मोत्सव की शुरुआत होने ज रही है। 14 मई से होने वाले इस दो दिवसीय इस फिल्मोत्सव के दो चरण होंगे, जिसमें सात डाक्यूमेंट्री, एक फीचर फिल्म और चार म्यूजिक वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा।

गोरखपुर में फिल्मोत्सव

गोरखपुर में फिल्मोत्सव होगा दो दिवसीय

गोरखपुर फिल्म सोसाइटी और जन संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव के बारे में फिल्म सोसाइटी समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के गोकुल अतिथि भवन में आयोजित इस फेस्टिवल का शुभारंभ 14 मई को होगा। पहले ही दिन डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘आईएम नागेश्वर राव स्टार’ और ‘फैक्ट्री’ भी दिखाई जाएगी।

मनोज सिंह ने बताया कि पहले दिन शाम चार बजे रामकृष्ण मणि स्मृति व्याख्यान होगा, जिसमें हैदराबाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रो. लाल्टू मुख्य वक्ता होंगे। इससे पहले, प्रथम सत्र में चार म्यूजिक वीडियो और उसके बाद चर्चित मराठी फीचर फिल्म ‘कोर्ट’ का प्रदर्शन होगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन का पहला सत्र बच्चों के नाम होगा, जिसमें दो बाल फिल्म ‘कंचे’, ‘पोस्टकार्ड’ और ‘महक मिर्जा’ दिखाई जाएंगी।

LIVE TV