गोरखपुर कांड : सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऑक्सीजन नहीं गंदगी की वजह से मरे बच्चे

गोरखपुर कांड

इलाहाबाद। गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद चौतरफा घिरे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद के गंगा ग्राम सम्मेलन में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। माना जा रहा है कि ऑक्सीजन देने वाली कंपनी के सप्लाई बंद करने की वजह से दो दिन में 26 बच्चों समेत 63 मरीजों की मौत हुई हैं। लेकिन सीएम योगी ने कहा कि ये मौते सरकारी लापरवाही की वजह से नहीं बल्कि गंदगी के कारण हुई है।

सीएम योगी के मंत्री ने माना, हर साल मरते हैं बच्चे, सिर्फ हम ज़िम्मेदार नहीं

इस सम्मलेन में योगी ने इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों का जिक्र किया और गोरखपुर मामले में कार्रवाई की बात कही।

योगी ने कहा कि गोरखपुर में बच्चों की मौत की वजह गंदगी है। इसका एकमात्र हल स्वच्छता है।

उन्होंने कहा कि वो इस मामले में किसी का जवाब नहीं सुनेंगे, बल्कि सीधा कार्यवाई कर दण्डित करेंगे।

योगी के मुताबिक जिन मरीजों की मौत हुई वो सभी इंफेलाइटिस बीमारी से ग्रसित थे।

उन्होंने कहा कि इंफेलाइटिस ऐसी बीमारी है जो कि गंदगी की वजह से पनपती है।

वहीँ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने भी इस मामले पर की गई प्रेसवार्ता में कहा था कि जो मौतें हुई हैं वो ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जब BRD मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था तब किसी भी अधिकारी ने ऑक्सीजन सप्लाई का मुद्दा नहीं बताया था।

LIVE TV