यूपी तो फतह हो गया लेकिन मुश्किम में फंसा 2019, ये राज्य लगा रहा मोदी के सपनों को आग

गोमांस खाने के खिलाफनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई यहां गोमांस खाने के खिलाफ नहीं है, क्योंकि यहां इस पर प्रतिबंध नहीं है। भाजपा के राज्य महासचिव एम.टी. रमेश ने कहा, “जब तक केरल में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं है, तब तक लोग जो चाहे खाएं, भाजपा की राज्य इकाई को गोमांस खाने के खिलाफ नहीं है। यह समस्या तब होती जब प्रतिबंध होता। मौजूदा समय में इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसलिए कुछ भी कानून के खिलाफ नहीं है।”

रमेश ने कहा देश के विभिन्न भागों में सिर्फ गौ हत्या पर प्रतिबंध है। खबरों की मानें तो मोदी सरकार इसी मुद्दे को उठाकर यूपी की सत्ता पर काबिज हुई थी। वहीं ऐसे में केरल भाजपा का ऐसा कारनामा मोदी के मिशन 2019 को कहीं न कहीं खतरे में डालता दिख रहा है।

मलप्पुरम से लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार एन. श्रीप्रकाश के शनिवार को मीडिया से कहा कि किसी को अपनी पसंद का भोजन चुनने में कुछ भी गलत नहीं है और इसलिए वह लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने पर अपने क्षेत्र में वैध बूचड़खाने की स्थापना सुनिश्चित करेंगे।

राज्य महासचिव रमेश का पक्ष एन. श्रीप्रकाश के बयान के बाद आया है।

रमेश ने कहा, “गोमांस देश के ज्यादातर भागों में प्रतिबंधित है, जबकि भैस के मांस पर प्रतिबंध नहीं है। जहां तक केरल की बात है, यहां कोई प्रतिबंध नहीं है और इसलिए जो श्रीप्रकाश ने कहा वह केरल के कानून के खिलाफ नहीं है।”

LIVE TV