गोंडा में स्थित सरयू नदी में नाव पर सवार होकर नहाने गए युवक ने गहरे पानी में अचानक लगाई छलांग, 24 घंटे से गोताखोरों की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के गोंडा में स्थित सरयू नदी में दोस्त के साथ नाव पर सवार होकर नहाने गए युवक ने अचानक गहरे पानी में छलांग लगा दी। हो-हल्ला सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े। तलाश शुरू की पर पता न चल सका। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पिछले 24 घंटे से पीएसी के गोताखोरों की टीम की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। 

ये है पूरा मामला 

मामला उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित सरयू नदी का है। दरअसल, तरबगंज थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी इलाहाबाद बैंक में कैशियर के पद पर तैनात अर्जुन तिवारी का बेटा अंकुर (25) अपने साथी अमित के साथ सरयू नदी में नहाने निकला था। पिता अर्जुन ने बताया कि बेटा स्नातक की पढ़ाई करने के बाद धौरहरा घाट स्थित मिनी बैंक की शाखा संचालित कर रहा था। शुक्रवार को बेटा दोस्त के साथ घर से निकला था। 

वहां दोनों नाव पर सवार होकर नदी के बीचों-बीच चले गए। जहां पहुंचकर अंकुर ने नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर तक जब वह ऊपर नहीं आया तो वहां मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना दी गई। युवक को ढूंढ़ने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से उसकी तलाश कराई गई। सफलता न मिलने पर पीएसी की फ्लड कंपनी को लगाया गया है। पीएसी के गोताखोर अंकुर की तलाश में जुटे हुए हैं। नदी के एक पार से लेकर दूसरे पार तक पीएसी टीम गश्त लगा रही है। हालांकि, घटना के 24 घंटे बीत गए मगर युवक का पता नहीं चला है। वहीं परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सीओ तरबगंज महावीर सिंह ने बताया कि पीएसी के गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं।

LIVE TV