सिलेंडर में कम निकली गैस, एजेंसी को दी चेतावनी

सिलेंडरनई दिल्ली। एक गैस एजेंसी से 15 दिनों के भीतर गैस सिलेंडर में कम गैस होने के दो मामले आने के बाद उसे चेतावनी दी गई है। साथ ही इंडेन ने इसकी रिपोर्ट आला प्रबंधन को भी भेज दी है। वहीं, दोनों मामलों में उपभोक्ता पीछे हट गए लेकिन गैस एजेंसी इंडेन के रडार पर आ गई है।

सिलेंडर में कम निकली गैस

वृंदावन सेक्टर 6सी निवासी परमहंस राजभर की शिकायत थी कि उनके घर एजेंसी से भेजा गया सिलेंडर तौल में कम निकला। उनके घर सात फरवरी को सिलेंडर आया था। इसकी शिकायत उन्होंने डिलिवरीमैन के अलावा एजेंसी संचालक से भी की थी। जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने 100 नम्बर पर सूचना दी। साथ ही पीजीआई थाने पर गैस एजेंसी के खिलाफ तहरीर भी दी। तब से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वहीं सात फरवरी को रथीन्द्र नगर तेलीबाग निवासी मंजू पाल ने भी घर भेजे गए सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायत की थी। दोनों मामलों में इंडेन की ओर से जांच कराई गई। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि दोनों उपभोक्ताओं ने शिकायत करने के बाद एजेंसी से समझौता कर लिया और संतोष जाहिर किया। ऐसे में कंपनी ने अपनी तरफ से जांच कर संबंधित गैस एजेंसी को चेतावनी जारी की है। साथ ही रिपोर्ट आला कमान हो भेज दी है।

गैस उपभोक्ता की शिकायत पर गैस एजेंसी के प्रबंधक को पुलिस ने तलब किया। स्थानीय थाना प्रभारी जैनुद्दीन अंसारी के मुताबिक प्रबंधक का कहना है कि सिलेंडर में कंपनी से ही कम गैस आई थी। प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि उपभोक्ता परमहंस राजभर को दूसरा भरा हुआ सिलेंडर दे दिया गया है।

LIVE TV