जल्द एक्सचेंज की सलाह के साथ नोट7 का इस्तेमाल न करने की अपील : सैमसंग   

गैलेक्सी नोट7गैलेक्सी नोट7 में पायी गयी खामी के चलते सैमसंग मोबाइल कंपनी ने अपने ग्राहकों से इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल न करने की अपील की है। साथ ही साथ अपनी डिवाइस को जल्द से जल्द एक्सचेंज करने की सलाह दी।

गैलेक्सी नोट7 का इस्तेमाल

कंपनी द्वारा दुनियाभर से इस फोन को वापस लेने की घोषणा के बाद भी नोट7 में आग लगने की कई खबरें आई हैं।

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह फैसला अमेरिकी अधिकारियों द्वारा यूज़र से नोट7 को फ्लाइट में इस्तेमाल ना करने और चार्ज ना करने की अपील के बाद लिया गया है।

दुनियाभर की कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से नोट7 को बैग में रखने और स्विच ऑन ना करने के लिए कहा है।

इसके अलावा कई एयरलाइन ने फ्लाइट में इस फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इससे पहले सैमसंग ने दुनियाभर में बिके 2.5 मिलियन नोट7 डिवाइस को वापस लेने का ऐलान किया था।

सैमसंग ने यह कदम उन खबरों के बाद उठाया था जिनमें दुनियाभर से नोट7 में बैटरी की वजह से विस्फोट की खबरें आईं थीं।

सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर शनिवार को जारी एक बयान में दुनिया भर के यूज़र से अपने नोट7 स्मार्टफोन को तुरंत वापस करने को कहा।

इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों से सैमसंग सेंटर से अस्थाई इस्तेमाल के लिए दूसरा फोन देने की सुविधा देने की बात कही है।

ग्राहक अस्थाई इस्तेमाल को दिए जाने वाले फोन के लिए सैमसंग के सर्विस सेंटर जा सकते हैँ।

सैमसंग की योजना है कि दक्षिण कोरिया में नोट7 में 19 सितंबर से नई बैटरी दी जाएगी लेकिन दूसरे देशों में यह तारीख अलग-अलग हो सकती है।

 

LIVE TV