गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस अभिनेता को पहचान बनाने में लगे गए 14 साल

मुंबई| उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से शहर में आगामी फिल्म ‘कागज’ की शूटिंग कर रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है और फिल्म-उद्योग में पहचान बनाने में एक दशक से अधिक का वक्त लग गया।

pankaj_tripathi_

‘कागज’ बिहार के एक छोटे-से कस्बे के किसान भरत लाल के असल जीवन की कहानी है। उसे लाल बिहारी के नाम से भी लोग जानते हैं। उसे अपनी पहचान बनाने और अपनी जमीन व संपत्ति को कानूनी रूप से हासिल करने में 18 वर्ष लग गए।

सुनील लेकर आए कॉमेडी शो, देने जा रहे कपिल को टक्कर

पंकज ने कहा, “फिल्म की पटकथा पढ़ने के बाद बिना संकोच के भरत लाल की भूमिका के लिए तैयार हो गया। पटकथा पढ़ते हुए मैं सहजता से उनकी कठिनाइयों और आघात से जुड़ गया, जिसे भरत लाल ने 18 साल तक झेले होंगे। भरत लाल की तरह, मैंने भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए 14 साल संघर्ष किए।”

pankaj-tripathi

पटना के किसान परिवार से आए पंकज एक किसान के लिए जमीन के महत्व को बखूबी समझते हैं।

उन्होंने बताया कि अभिनय से पहले वह खेती के काम में अपने पिता का हाथ बंटाते थे।

सतीश कौशक द्वारा निर्देशित ‘कागज’ की अन्य जानकारियों का खुलासा होना बाकी है।

LIVE TV