‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ के लीक मामले की जांच करा रही स्टार इंडिया

गेम्स ऑफ थ्रोन्स नई दिल्ली | टीवी सीरीज गेम्स ऑफ थ्रोन्स सुर्खियों में बना हुआ है। अक्सर ये शो और इसके स्टारकास्ट चर्चा में बने रहते हैं। अब यह शो ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसकी जांच चल रही है।

‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ के सातवें संस्करण की चौथी कड़ी को स्टार इंडिया से ऑनलाइन लीक किया गया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करा रही है। ‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ की यह कड़ी 6 अगस्त की रात एचबीओ पर दिखाई जाएगी। ‘द वर्ज’ टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल कंपैरिजन वेबसाइट ‘स्मार्टप्रिक्स’ ने शुक्रवार को स्टार इंडिया की अपनी डिस्ट्रीब्यूशन साइट पर इस शो का एमपी 4 का सीधा लिंक साझा किया, जिसके बाद लोगों ने ‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ की चौथी कड़ी को डाउनलोड कर और उसे मित्रों व विभिन्न सोशल साइट पर साझा करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन फिल्मों ने लिखी दोस्ती की नई इबारत

स्टार इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “सातवें संस्करण की चौथी कड़ी के लीक होने के मामले की पुष्टि की है।”

प्रवक्ता ने कहा, “हम इस उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हमने तुरंत तकनीकी सहयोगियों के साथ फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है, ताकि इसके कारणों का तेजी से पता लगाया जा सके। यह एक गंभीर मुद्दा है और हम उपयुक्त कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।”

‘द वर्ज’ के अनुसार, इंटरनेट पर लीक इस शो की कड़ी पर स्टार इंडिया का लोगो नजर आ रहा है।

LIVE TV