गेंद लगने से रूक गई थी इस क्रिकेट खिलाड़ी के दिल की धड़कन

आमतौर पर क्रिकेट खिलाड़ी 35 से 40 सालों तक खेल को अलविदा कह देते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इवन चैटफील्ड ने 68 साल की उम्र में संन्यास लिया है. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज चैटफील्ड ने वेलिंगटन में अपने स्थानीय क्लब नैने ओल्ड बॉयज के लिए आखिरी मैच खेलते हुए संन्यास ले लिया. उन्होंने न्यूजीलैंड की मीडिया को रविवार को बताया कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.


इवन चैटफील्ड ने न्यूजीलैंड के लिए 43 टेस्ट और 114 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 180 रन और 123 विकेट लिए. जबकि वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 140 विकेट झटके. चैटफील्ड ने आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ ऑकलैंड में फरवरी 1989 में खेला था. फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 157 मैचों में 587 विकेट लिए.

1974-75 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले चैटफील्ड पहले ही मैच में मौत के मुंह से बचे थे. इंग्लैंड के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चैटफील्ड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पीटर लीवर ने उन्हें एक बाउंसर फेंकी जो सीधे चैटफील्ड के सिर के पिछले हिस्से पर लगी.

कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को बनाया ‘झांसी की रानी’, मोदी-योगी के गढ़ पर दांव

चैटफील्ड मैदान पर गिर गए और वो बेहोश हो गए. उनकी हार्टबीट तक रुक गई. हालांकि मैदान पर मौजूद इंग्लैंड के फीजियो थैरेपिस्ट बर्नार्ड थॉमस ने उनकी जान बचा ली. थॉमस ने चैटफील्ड के जिंदा बचने की घटना को एक चमत्कार ही बताया था.

LIVE TV