गूगल ने जीमेल में किये ये बड़े बदलाव जिससे मिलेगा बड़ा फैयदा , जाने कैसे

इन्टरनेट की दुनिया में सर्च इंजन गूगल को लेकर इन दिनों से कई खबरे सामने आ रही हैं. वहीं बतादें की इस साल गूगल ने जीमेल में बड़े बदलाव किये हैं. देखा जाये तो अपने जनता गूगल एक बड़ी खुशखबरी ला रहा हैं.
खबरों के मुताबिक गूगल पिछले कई महीने से अपने जीमेल में लगातार बदलाव कर रहा है। कुछ दिन पहले ही गूगल ने जीमेल में ई-मेल शेड्यूल करने का फीचर दिया है, वहीं अब गूगल जल्द ही जीमेल के लिए एक नया और बड़े काम का फीचर जारी करने वाला है।
वहीं नए अपडेट के बाद यदि कोई जीमेल यूजर छुट्टी पर है तो उससे जीमेल या हैंगआउट चैट के जरिए संपर्क करने वाले अन्य यूजर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि वह छुट्टी पर है।

गूगल के एक बयान के मुताबिक शुरुआत में यह फीचर जी-सुईट यानी गूगल इंटरप्राइस कस्टमर्स के लिए जारी किया जाएगा। इस फीचर की ग्लोबल लॉन्चिंग 16 सितंबर को होगी। हालांकि कई रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि जी-सुईट पर सफल होने के बाद इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

दरअसल नए अपडेट के बाद यदि आप छुट्टी पर जा रहे हैं तो आपको गूगल कैलेंडर में ‘आउट ऑफ ऑफिस (ओओओ)’ एंट्री करनी होगी। इसके बाद जैसे ही कोई आपसे हैंगआउट के जरिए संपर्क करने की कोशिश करेगा तो उसे ‘ओओओ’ का स्टेट्स दिखाई देगा, जबकि जीमेल भेजने वाले यूजर को कंपोज विंडो में आउट ऑफ ऑफिस का बैनर दिखाई देगा।

LIVE TV