गुलाम नबी आजाद ने बताया तरीका, किस तरह से कांग्रेस की होगी सत्ता में वापसी

देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस में इन दिनों संगठन चुनाव को लेकर मांग तेज हो गयी है। कांग्रेस संसदीय दल के नेता गुलाम नबी आजाद ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि एक फीसदी लोग भी इस बात का समर्थन नहीं कर सकते की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर किसी चुनाव के बिना नियुक्ति हो।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर संगठन का चुनाव जीत कर आने वाले लोग कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करेंगे तो पार्टी आगामी 50 वर्षों तक विपक्ष में ही बैठी रहेगी। गुरुवार को उन्होंने कहा कि, “अगर चुने हुए लोग लीड करेंगे तो पार्टी के लिए अच्छा होगा। नहीं तो पार्टी आगामी 50 सालों तक विपक्ष में ही बैठी रहेगी। हो सकता है कि नियुक्त किये जाने वाले अद्यक्ष को 1 फीसदी लोगों का भी समर्थन ही नहीं हो।” यही नहीं आजाद ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के साथ ही राज्यों के प्रमुख, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के पदों पर भी चुनाव करवाने का जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी लोग इस चीज का विरोध कर रहे हैं वह करते रहें, उन्हें अपने पद के खोने का डर है।

LIVE TV