गुजरात ATS को बड़ी सफलता, 600 करोड़ की हेरोइन जब्त, पाक का तस्कर भी शामिल

गुजरात ATS को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने मोरबी के जिंजुड़ा गांव से 600 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। एटीएस ने इस मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से पूछताछ जारी है। गुजरात DGP आशीष भाटिया ने बताया कि ATS ने मोरबी में छापेमारी के दौरान 120 किलो हेरोइन ज़ब्त की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 650 करोड़ रुपए है। इस छापेमारी में 3 आरोपी पकड़े गए हैं। इस खेप को IPL के दौरान लाया गया जिसे सलाया में रखा गया था। FIR दर्ज़ करके आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

डीजीपी ने बताया कि इसमें एक पाकिस्तानी तस्कर लिप्त है। ये राजस्व खुफिया निदेशालय के एक 2019 के मामले में वांटेड अपराधी है जिसमें 227 किलो हेरोइन पकड़ा गया था। आज जो हेरोइन पकड़ा गया है, उसको नाव के माध्यम से गुजरात के सलाया लाया गया था।

Image

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 9 हजार करोड़ रुपए है। इस तस्करी से संबंधित कुछ अफगान नागरिकों की भी तलाश की जा रही है। इस छापे के बाद दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, गांधीधाम, मांडवी में भी छापेमारी कर तलाशी ली जा रही है।

LIVE TV