गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव जारी, गृहमंत्री अमितशाह ने पूरे परिवार के साथ डाला वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को गुजरात के स्थानीय निकाय वोटिंग की. शाह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके बेटे जय शाह और पत्नी सोनल शाह भी साथ में नजर आईं।

जय शाह की पत्नी और बेटी भी दिखाई दिए। अमित शाह अपनी पोती रुद्री को गोद में लिए हुए विक्ट्री साइन बनाते दिखे। इतना ही नहीं उनकी पोती रुद्री भी विक्ट्री साइन बनाती दिखीं।

आपको बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा में अपना वोट डाला। गुजरात के निकाय चुनावों के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं।

किसान आंदोलन के चलते गुजरात निकाय चुनावों को बीजेपी के लिए खास माना जा रहा है। इन चुनावों के नतीजों से यह पता चलेगा कि, किसान आंदोलन का देश में कितना असर है। इसी सप्ताह पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे आए थे, जिसमें बीजेपी को काफी मार झेलनी पड़ी, हालांकि पंजाब बीजेपी के प्रभाव वाला क्षेत्र नहीं था, लेकिन गुजरात में यदि नतीजे उसके पक्ष में नहीं आते हैं तो यह बीजेपी के लिए चिंता की बात होगी।

गुजरात के 6 महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर और जामनगर में स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं। इनका नतीजा मंगलवार को आने वाला है। यहां बीते साल दिसंबर में ही चुनाव होने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें टाल दिया गया था।

इन चुनावों में 6 शहरों के करीब 1.44 करोड़ मतदाता वोट डालने वाले हैं। बीजेपी के लिए स्थानीय निकाय के ये चुनाव बड़ी चुनौती हैं। इसकी वजह यह भी है कि इन सभी पर अब तक बीजेपी ही सत्ता में थी। ऐसे में पिछली सफलता को दोहराना उसके लिए चुनौती होगा, जबकि कांग्रेस कम से कम खाता खोलना चाहेगी।

LIVE TV