गुजरात से तीन महिलाएं बाइक से करेंगी “नारी गौरव” यात्रा, भारत से शुरू होकर स्पेन में होगी ख़त्म

Report:- Ram Anuj Bhatt/Lucknow

नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम ने जनभागीदारी की अपील की है. साथ ही प्रदेश के सीएम महिला सम्मान  और सुरक्षा पर खासा ध्यान दे रहे हैं.

इसी आवाज को और देशों में फैलाने के लिए गुजरात की तीन महिलाएं भारत से स्पेन तक बाइक से  यात्रा करेंगी. इस यात्रा को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई. इस यात्रा की थीम नारी गौरव है.

नारी गौरव यात्रा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाइकिंग क्वींस की टीम को बधाई दी. बाइकिंग क्वीन की टीम को हरी झंडी दिखाकर एक नई सोच को रवाना किया जा रहा है. सूरत की डॉ सरिता मेहता के साथ उनकी टीम 25000 किमी की यात्रा करेगी।

पॉलिसी कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा, कॉल सेंटर बनाकर रातों-रात की इतने रुपए की ठगी

टीम महीने की यात्रा में 25 देशों में जाएगी और इससे पहले भी इस टीम ने 10 देशों की यात्रा की है. इस यात्रा से महिला जागरूकता का काम शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आधारशिला रखी उसमे महिला  सशक्तिकरण  को आगे रखा है.

LIVE TV