गिरफ्त में आयी फर्जी आईएफएस जोया, झूठ बोलकर करती थी लोगों से ठगी
फर्जी आईएफएस बनकर वीआईपी सुविधाएं लेने वाली जोया खान को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस लगातार इस फर्जी आईएफएस से पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि इस फर्जी के अफगानिस्तान से भी कनेक्शन रहा है।
कई जिलों की पुलिस इस फर्जी अफसर को सैल्यूट तो करती रही लेकिन किसी ने यह जहमत नहीं उठाई कि आखिर वह अफसर है भी या नहीं। मेरठ समेत कई जिलों की पुलिस जोया खान को ऑफिसर समझकर वीआईपी सुविधा देती थी।
पुलिस के मुताबिक वीआईपी सुविधा न मिलने पर एसएसपी नोएडा को हड़काया था, जिसके बाद एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण को शक हुआ। इस पर तुरंत एसएसपी के निर्देश पर नोएडा पुलिस जोया खान के फ्लैट में पहुंची।
शुरुआत में जोया खान ने पुलिस को आड़े हाथों ले लिया। पुलिस ने जब फ्लैट में तलाशी लेनी शुरू की तो सारी पोल खुल गई।
नोटबंदी वाले वित्त वर्ष में 88 लाख टैक्सपेयर्स ने नहीं फाइल किया था रिटर्न , जाने वजह