गिरफ्त में आयी फर्जी आईएफएस जोया, झूठ बोलकर करती थी लोगों से ठगी

फर्जी आईएफएस बनकर वीआईपी सुविधाएं लेने वाली जोया खान को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस लगातार इस फर्जी आईएफएस से पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि इस फर्जी के अफगानिस्तान से भी कनेक्शन रहा है।

फर्जी आईएफएस

कई जिलों की पुलिस इस फर्जी अफसर को सैल्यूट तो करती रही लेकिन किसी ने यह जहमत नहीं उठाई कि आखिर वह अफसर है भी या नहीं। मेरठ समेत कई जिलों की पुलिस जोया खान को ऑफिसर समझकर वीआईपी सुविधा देती थी।

पुलिस के मुताबिक वीआईपी सुविधा न मिलने पर एसएसपी नोएडा को हड़काया था, जिसके बाद एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण को शक हुआ। इस पर तुरंत एसएसपी के निर्देश पर नोएडा पुलिस जोया खान के फ्लैट में पहुंची।

शुरुआत में जोया खान ने पुलिस को आड़े हाथों ले लिया। पुलिस ने जब फ्लैट में तलाशी लेनी शुरू की तो सारी पोल खुल गई।

नोटबंदी वाले वित्त वर्ष में 88 लाख टैक्सपेयर्स ने नहीं फाइल किया था रिटर्न , जाने वजह

पुलिस ने जोया खान को गिरफ्तार कर लिया। फ्लैट से एपल के 4 लैपटॉप समेत अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया। नोएडा पुलिस ने मंगलवार रात मेरठ में छापा मारकर जोया खान के घर से दो लग्जरी गाड़ी बरामद की हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया के लैपटॉप में कई ऐसी संदिग्ध जानकारियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधित कई राज खुले हैं। उसने अफगानिस्तान भी संदेश भेजे हैं।

अब अफगानिस्तान से उसका क्या ताल्लुक हैं और आखिर जोया का मकसद क्या था, इसको जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी जोया से पूछताछ करने में जुटी हैं।
LIVE TV