गाय के संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

रिपोर्ट- बलवंत रावत

टिहरी।  जिले के चम्बा ब्लॉक के डूंगली के 82 वर्ष के व्रद्ध मोहनलाल डबराल ने जिलादिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर जिले मे जगह जगह आवारा घूम रही गायो को संरक्षण करने की बात की है।

गाय के संरक्षण

गाय  माता को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि वह कही बार व इससे पूर्ब भी जिलादिकारी विद्यायक प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके है ।

प्रतापगढ़ में बेख़ौफ़ बदमाशों ने मारी यूपी 100 के हेड कांस्टेबल को गोली, हालत गंभीर

लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि गाय को लेकर सख्त कानून बनना चाहिए।

LIVE TV