लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के लगेज बोगी में लगी भीषण आग। एक घंटे तक ट्रेन को गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में भीसड़ आग लग गई है। तत्काल 6 गाड़िया मौके पर भेजी गई। आग ट्रेन के सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज में लगी थी। तत्काल बोगी को ट्रेन से अलग करके आग बुझाया गया।
आग से दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे। उन दरवाजों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया है। यह अच्छा हुआ कि आग लगने के बावजूद किसी यात्री को कोई हानि नहीं हुई। नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया था। इससे पहले 13 मार्च को भी दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई थी।
हरिद्वार-देहरादून रेल खंड में जंगल में 13 मार्च दोपहर को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (02017) के कोच सी-5 में भीसड़ आग लग गई थी। आग लगने की घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। इस दौरान किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दिया।