गाजियाबाद में मारपीट का शिकार बने बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, किया बड़ा दावा

गाजियाबाद में बीते दिन बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति समद सैफी की पिटाई और जबरन उनकी दाढ़ी काटने का मामला सामने आया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर पूरे दिन ट्रेंड पर बनी रही और लोगों ने इस हरकत को अमानवीय बताया। इस बीच बुजुर्ग का बड़ा बेटा बबलू सैफी पुलिस पर आरोप लगाता हुआ सामने आया।

आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले को सांप्रदायिक पहलू मानने से इंकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने कुछ संबंधी लोगों को अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पुलिस की माने तो उसके अनुसार अब्दुल समद की पिटाई करने वालों में हिन्दू-मुसलमान मिलाकर कुछ छह लोग शामिल थे और सभी उनके द्वारा बेचे गए ताबीज को लेकर नाखुश थे।

वहीं पीड़ित बुजुर्ग के परिवार ने पुलिस के सभी दावों को झूठा करार दिया। इसी के साथ बुजुर्ग अब्दुल समद के बड़े बेटे बबलू सैफी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस पूरे मामले को भटकाने की कोशिश कर रही है। सैफी ने कहा कि मामला कुछ है और पुलिस किसी और दिशा में झानबीन करने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है।

LIVE TV