गाजियाबाद में मातम के माहौल में मनाया जा रहा मोहर्रम, दफनाये गये ताजिये

REPORT- JAVED/GHAZIABAD  

गाजियाबाद मातम के माहौल में मनाया जा रहा मोहर्रम। मोहर्रम को लेकर मोहर्रम के ताजिए निकाले जा रहे हैं। साथ ही इस्लाम धर्म के अनुयाई ताजियों के साथ-साथ मातम भी बना रहे हैं।

मोहर्रम के ताजिया

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से अपने सीने पर हाथ पीटते हुए मातम मना रहे यह लोग आज के ही दिन इस्लाम धर्म के अनुयाई को एक यदीद ने मौत के घाट उतार दिया था ।

तब से लेकर अब तक चांद की 10 तारीख को मोहर्रम मनाया जाता है।

वाराणसी में सामने आई अमानवीय घटना, अनाथालय की वार्डेन ने बच्चे को चिमटे से दागा

मोहर्रम के दिन ताजिए निकालकर वह मातम मना कर सभी लोग कर्बला में जाकर ताजियों को दफन करते हैं ।

ताजिये निकालकर मातम का इजहार किया जाता है। इसी बीच पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भारी इंतजाम किए गए हैं।

LIVE TV