
रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद मसूरी थाना इलाके के डासना नेशनल हाईवे पर चेतक कंपनी की लापरवाही की वजह से लगातार हादसे दर हादसे हो रहे हैं। कंपनी की लापरवाही का आलम है कि सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे होने की वजह व सड़क संकरी होने के चलते गाड़ियां पलटने से हादसे हो रहे हैं ।
जिसके चलते आज सुबह भूसे से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दो छात्र व दो व्यक्तियों के आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने बाहर निकाल कर आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।
हालांकि इस मामले में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा ।लोगों का आरोप है कि एनएचआई की लापरवाही की वजह से यह हादसे हो रहे हैं।
दोनों अंडरपास बंद होने की वजह से स्कूली छात्र व महिलाएं एक डेढ़ किलोमीटर का रास्ता तय कर दूसरी तरफ सड़क से निकलते हैं ।
जिस कारण यह हादसे लगातार हो रहे हैं ।क्योंकि एनएचआई की लापरवाही भी सामने आ रही है।
अगर अंडरपास चालू हो जाए तो कुछ हद तक लोगों को सहूलियत मिल जाएगी।
इन 5 हर्बल टी के सेवन से बिना डाइटिंग के कम होगा वजन
बहरहाल ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। करीब 2 किलोमीटर तक का जाम लगने से लोग जाम के झाम में भी फंस गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं जाम को खुलवाया गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन की सहायता से घटनास्थल से हटाकर दूसरी जगह खड़ा किया गया ।