गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान लक्जरी कार से 35 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी ।जब पुलिस द्वारा ऑपरेशन नार्कोस के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक लग्जरी कार को भी रोका गया। जिसमें करीब 3,60,000 की कीमत का 35 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ ।

इस दौरान पुलिस द्वारा लग्जरी कार के कागजात भी मांगे गए तो वह भी बरामद नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने उस लग्जरी कार में मौजूद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। और उस कार्य को भी सील कर दिया गया है । पुलिस के अनुसार यह दोनों लोग पिछले काफी समय से इस गोरखधंधे में लिप्त थे।

दिल्ली से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर गाजियाबाद और उसके आसपास के इलाकों में खपाया करते थे। इनमें से एक शख्स इससे पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है। पुलिस फिलहाल अभी इनके अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है।

गांजा बरामद

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार ने बताया कि गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशानुसार ऑपरेशन नार्कोस के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुस्ता चौकी के पास एक लग्जरी गाड़ी को भी रोका गया और उसके कागजात मांगे गए तो गाड़ी के कागज मौजूद नहीं थे।

उसके बाद गाड़ी की भी चेकिंग की गई तो गाड़ी के अंदर करीब 35 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹360000 आंकी जा रही है ।पुलिस ने इस दौरान लग्जरी गाड़ी में गांजा लाने वाले माजिद और जुनैद नाम के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सड़क दुर्घटना में डायल 100 में तैनात सिपाही की मौत, अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर

उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी इनका अन्य का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल शुरुआती जांच में पता चला है कि इनमें से एक शख्स इससे पहले भी इसी गोरखधंधे में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दोनों हम दिल्ली के ही रहने वाले हैं ।

दिल्ली से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर गाजियाबाद और आसपास के इलाके में उसे ज्यादा दामों पर बेचने का काम किया करते थे। और यह पिछले काफी समय से इस धंधे में लिप्त थे।

हालांकि हर बार यह पुलिस को इसलिए चकमा देने में कामयाब हो जाते थे। क्योंकि यह इस गोरखधंधे को लग्जरी गाड़ी के द्वारा किया करते थे। लेकिन इस बार ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल गाड़ी के कागज ना होने पर गाड़ी को सील कर दिया गया है ।और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV