गाजियाबाद में आज मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह, जागरूकता के लिए निकाली गयी रैली

रिपोर्ट:- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में हर साल की भांति इस बार भी संभागीय परिवहन विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जो कि 17 जून को सुबह शुरू हुआ और 22 जून यानी आज उसका समापन हुआ है।

समापन के दिन आज एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारी स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह

इस बाइक रैली का उद्देश्य तमाम लोगों को जागरूक करना है ।ताकि दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए खासतौर से हेलमेट का प्रयोग जरूर करें ।और वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें हेडफोन का इस्तेमाल वाहन पर कतई ना किया जाए।

इन सब बातों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कवि नगर के रामलीला मैदान से बाइक रैली शुरू की गई। और पूरे शहर में मुख्य सड़कों पर करीब 10 किलोमीटर तक की बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

इस बाइक रैली का शुभारंभ गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर किया ।इस अवसर पर गाजियाबाद के एसएसपी और तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन विभाग के आरटीओ ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है। इस दौरान तमाम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया है। साथ ही इस दौरान बड़ी संख्या में चालान भी काटे गए हैं ।

जौनपुर में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की जबरदस्त पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने बताया कि इस दौरान चाहे कोई पुलिसकर्मी हो या प्रशासनिक अधिकारी हो यदि उसने भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया है ।तो उसका भी चालान काटा गया है और यह लगातार चलता रहेगा.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग गाजियाबाद में यातायात नियमों का पालन करने लगे हैं। और लगातार इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जल्द ही ऐसा होगा कि सभी लोग यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने लगेंगे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन बाइक रैली में गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ,गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ,संभागीय परिवहन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी , ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी हिस्सा लिया।

LIVE TV