गाजियाबाद: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हो रहा आयोजन, मिलेंगी ये सुविधाएं

गाजियाबाद में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी सीएचसी, हेल्थ पोस्ट पर स्वास्थ्य अधिकारी बैठकर लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को समझेंगे और उन्हें इलाज मुहैया कराएंगे।

गाजियाबाद की सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर सभी तरीके की जांच और इलाज संबंधी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड , गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी परामर्श , नवजात शिशु स्वास्थ्य संबंधी परामर्श , टीवी मलेरिया आदि रोगों की जांच जानकारी और सेवाएं दी जाएगी। बीते कुछ महीनों से कोविड-19 ने स्वास्थ्य मेले पर रोक लगा दी गई थी। कोविड-19 से निज़ात मिलने पर दोबारा से इसे शुरू कर दिया गया है। कोविड-19 से उभरते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और जांच उपलब्ध कराई जाएगी।

LIVE TV