गाजियाबाद : पत्रकार विक्रम जोशी के घर जा सकते हैं राहुल गांधी, सीएम योगी करेंगे परिजनों से बात

गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत हो गयी। विक्रम जोशी को सोमवार देर रात स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उनका इलाज गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। विक्रम जोशी की मौत के बाद मामला फिलहाल राजनीतिक बन गया है। मामले के बाद विपक्षी दल लगातार कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हो रहे हैं। वहीं मामले को लेकर फिलहाल राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मौजूदा योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से विक्रम जोशी के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से यह मांग की गयी है कि योगी सरकार पत्रकार के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे। वहीं बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम भी सरकार की ओर से किया जाए।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से भी विक्रम जोश की हत्या के बाद योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया है। सुरजेवाला ने कहा कि गाजियाबाद में भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या ने पूरे यूपी में गुंडाराज का चेहरा बेनकाब कर दिया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पत्रकार विक्रम जोशी के घर जाकर परिजनों से भेंट कर सकते हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी परिजनों से फोन पर बात करते हैं।

LIVE TV