गाजियाबाद: पत्नी की हत्या कर पति फरार, जानें क्या था मामला
गाजियाबाद के मोदीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। वहीं वारदात के बाद आरोपी मकान में ताला लगातक फरार हो गया। मकान बंद पड़ा देख पड़ोसियों की अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि पुलिस को महिला की खून से लथपत लाश मिली। इस पूरे मामले पर महिला के भाई का आरोप है कि उसकी बहन कुछ संपत्ति अपने बच्चों के नाम करने का दबाव बना रही थी। इसी बौखलाहट में उसकी हत्या की गई है। मृतका के पिता ने नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

बता दें कि हापुड़ के नान गांव निवासी पप्पू ने बेटी पूजा (40) की शादी करीब 18 साल पहले निवाड़ी थाना क्षेत्र के अबूपुर गांव निवासी हरेंद्र से की थी। कुछ साल बाद हरेंद्र की मौत हो गई। पूजा अपने दोनों बच्चों मनीष और प्रियंका के साथ अलग रहने लगी। इसी बीच उसके संबंध गांव निवासी सुभाष से हो गए।
मामले पर पूजा के भाई सोनू ने बताया कि 2015 में उसने पहले से शादीशुदा सुभाष से कोर्ट मैरिज कर ली। सुभाष करीब आठ महीने पहले पूजा और दोनों बच्चों के साथ मोदीनगर में किराए का मकान लेकर रहने लगा। वह लोग दो माह पूर्व ही उमेश पार्क कॉलोनी में शिफ्ट हुए थे। सोनू का आरोप है कि बहन पूजा कुछ संपत्ति अपने दोनों बच्चों के नाम करने के लिए सुभाष पर दबाव बना रही थी। आपराधिक प्रवृत्ति के सुभाष ने मौका देखकर मंगलवार को पूजा की हत्या कर दी।
इस मामले पर सीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि ससुर पप्पू की तहरीर पर आरोपी दामाद सुभाष के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।