गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार के निर्देशन में लगातार एनकाउंटर का दौर जारी है। मुरादनगर पुलिस वह बागपत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुराना रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया. जिन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

मुरादनगर की पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक 25,000 हजार का इनामी बदमाश मोनू गोली लगने से घायल हो गया। उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने घायल बदमाश को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया । घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है। बदमाश पर लूट और हत्या के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस मामले में एसपी देहात नीरज सिंह ने बताया कि मुरादनगर पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि दो बदमाश बागपत इलाके से लूटकर भाग रहे हैं।

जिन्हें सुराना रोड पर संदिग्ध अवस्था में बाइक पर आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया ।दोनों बाइक सवार बदमाशों ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

बारिश में टिपटिपती छत के नीचे काम करने को मजबूर पुलिसकर्मी, सरकार को नहीं कोई फिकर

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक 25,000 हजारी इनामी बदमाश मोनू पुत्र बबलू निवासी बुलंदशहर गोली लगने से घायल हो गया। जिसको सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बदमाश के कब्जे से एक बाइक व तमंचा भी बरामद किया गया है। घायल बदमाश की कुंडली खंगाली जा रही है। साथ ही इसी बीच मौके का फायदा उठाकर उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जिस को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV