गाजियाबाद के मसूरी में दिनदहाड़े बाइक सवारों से लूट, शोर मचाने 1 बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा

REPORT – जावेद चौधरी/ गाजियाबाद

गाजियाबाद मसूरी के समयपुर गांव में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने गन पॉइंट पर बाइकसवारों से 12 हजार की नकदी और 3 मोबाइल लूट लिए. शोर मचाने के बाद ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को पकड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मसूरी थाना इलाके के समयपुर गांव में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर तीन बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट आशीष और राहुल से हजारो की नगदी, तीन मोबाइल औऱ बाइक लूटी।

लूट

कलेक्शन एजेंट आशीष का आरोप है कि जब दोनों कलेक्शन एजेंट बाइक पर सवार होकर पिलखवा के खेड़ा गांव से कलेक्शन कर समयपुर रोड से मुरादनगर जा रहे थे.

तो इसी बीच समयपुर में तीन बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर रोक लिया और बाइक चला रहे आशीष को तमंचे की नोक पर उससे 2 उससे दो बैग लूट लिए, जिनमें करीब 3 लाख की नगदी थी।

इस मामले का विरोध कर रहे साथी कर्मचारी राहुल को बदमाशों ने डंडे से पीटा। साथ ही बदमाश उनकी बाइक और तीन मोबाईल भी लूटकर फरार हो गए।

इसी बीच एक कार में आ रहे कुछ ग्रामीणों की सहायता से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पीछे बैठे एक बदमाश का बैग उन्होंने खींच लिया। जिसे एक बदमाश बैग के साथ नीचे गिर गया और दो बदमाश बाइक को तेज़ दौड़ाकर फरार हो गए।

कटहल का सेवन कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, पहुंचा रहा आपको नुकसान

एक बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों के पास बैग में करीब 12 हजार रुपए थे। साथ ही पकड़े गए बदमाश के पास से एक बैग में 2,72,000 की नकदी बरामद हो गई। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दो बदमाशों की तलाश में जुट गई

 

LIVE TV