गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बस ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कंट्री इन होटल के पास एक रोडवेज बस एक बीजेपी की महिला नेता को साइड मार दी। जिसके बाद वह गिर पड़ी और बस वाले ने भागने के चक्कर में रेड लाइट जंप करते हुए आगे खड़े एक बाइक सवार को कुचल दिया।

जहां उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद रेड लाइट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी लोग अपनी बाइक और गाड़ी छोड़कर रोडवेज बस के पीछे भागे और बस चालक को पकड़ लिया ।जिसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।

बस ने मारी टक्कर

बीजेपी की महिला कार्यकर्ता निधि बंसल दोपहर बाद कैंटीन होटल के पास रेड लाइट पर खड़ी थी। तभी पीछे से कौशांबी डिपो के रोडवेज बस आई और उन्हें साइड मारते हुए रेड लाइट जंप करते हुए आगे खड़े बाइक सवार को कुचल दिया ।

जहां प्रशांत नाम के बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। प्रशांत बाइक से अपने घर की तरफ जा रहा था। उसी वक्त ये हादसा हुआ, बताया जा रहा है कि प्रशांत चक्र मानी बुलंदशहर के गुलावठी इलाके के प्रतापपुर गांव का रहने वाला था और किसी काम से आया हुआ था।

जिस वक्त रोडवेज बस ने रेड लाइट को जंप किया और प्रशांत बाईकर को कुचला तभी सैकड़ों की तादाद में आसपास के लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर बस के पीछे भागे और काफी दूर जाने के बाद बस चालक और कंडक्टर को पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई ।

पिटाई की तस्वीर आप देख सकते हैं कि किस तरह से ड्राइवर कंडक्टर को पीटा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर समझदारी दिखाता तो युवक की जान बच सकती थी।

लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए बाइकर्स को कुचल दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और ड्राइवर, कंडक्टर को अपने कब्जे में लिया और घायल अवस्था में प्रशांत को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गाजियाबाद में बकरीद पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज

इस हादसे की चश्मदीद गवाह निधि बंसल जो के बीजेपी कि स्थानीय नेता भी हैं। जो सबसे पहले बस की चपेट में आई और मामूली रूप से घायल हो गई। उसके बाद बस वाला भागने लगा और उसी जल्दबाजी में ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा हो गया।

जिसमें एक नौजवान की जान चली गई ।गाजियाबाद में रेड लाइट को जंप करना और लापरवाही में रोडवेज बस चलाना एक युवक की जान इसमें चली गई फिलहाल पुलिस ने कंडक्टर और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV