
रिपोर्ट – जावेद चौधरी
उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद थाना विजय नगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में 02 लाख के इनामी बदमाश आंसू का सक्रिय साथी 25 हजार रुपये का एक इनामी वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा खोखा कारतूस और बाइक बरामद की गई है।
इस मामले में सीओ सिटी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि कुछ समय पूर्व विजय नगर थाना इलाके के रिपब्लिक क्रासिंग क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार बदमाश मनीष पर एसएसपी ने 25,000 का इनाम घोषित किया था और काफी समय से वांछित चल रहा था।
विदेशी नागरिक हुआ गिरफ्तार , पासपोर्ट , विदेशी लाइसेंस हुए बरामद…
पकड़े हुए बदमाश पर एक दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। राठी मिल के पास चेकिंग करने के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस की फायरिंग में 25,000 का इनामी बदमाश घायल हो गया। जिसको नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फरार साथी की तलाश की जा रही है।