लोगों को खल गयी राहुल की भूख, पूछा- कब भरेगा आपका पेट?

गांव वालों के साथनई दिल्ली। जब कभी भी चुनावी माहौल आता है तो कांग्रेस के युवराज एक ही पैतरा अपनाते हैं। जिसके लिए वह काफी फेमस भी हो चुके हैं। जिस पर कहा जाता है कि वो भी गांधी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को संगरूर में गांव वालों के साथ बैठकर दाल-सब्‍जी भी खाई। जिस पर खाट पर बैठे राहुल को चारों तरफ से पंचों और सदस्‍यों ने घेर रखा था।

राहुल द्वारा जमीन पर बैठकर खाना खाने की तस्‍वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते ही लोगों ने उनकी खिंचाई करनी शुरु कर दी। किसी ने पूछा कि राहुल जी दोपहर 2 बजे दिन की शुरुआत कौन करता है? जबकि अन्‍य यूजर्स ने भी सिर्फ चुनावों के मौसम में गांववालों की याद आने पर राजनेताओं को कोसना शुरू कर दिया। किसी ने तो यहां तक ही कह दिया कि ये तो हमेशा भूखे ही रहते हैं।

भोज के दौरान राहुल गांधी ने गांधी परिवार की पुरानी रीति नीति को अपनाते हुए गांव के लोगों से बात की और उनका दर्द साझा किया। गांव वालों ने राहुल के सामने समस्‍याओं का अंबार लगा दिया तो उन्होने भी राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील की। राहुल ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी लोगों की जरूरतों और समस्‍याओं की परवाह करती है।

इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- केजरीवाल ऐसी शक्तियों की मदद कर रहे हैं। जिन्होंने पंजाब को बर्बाद किया और जिनके कारण पंजाब में  हिंसा हुई थी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल उन ताकतों की मदद कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि आप लोग उन्हें खड़ा न होने दे।

LIVE TV