गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पलायन को मजबूर लोग
रिपोर्टर : बंलवंत रावत
टिहरी : उत्तराखंड सरकार लगातार पलायन रोकने की बात तो कर रही है लेकिन हकीकत ही कुछ हो रहा है आज भी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिससे गांव में पलायन हो रहा है।
टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुल्पी के अखोडी सेरा नामे तोक में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है जिससे ग्रामीण परेशान है।
ये भी पढ़े :बिहार में NRC विरोधी प्रस्ताव लागू, बीजेपी बनी असहाय
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता तो गज्जा तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़े :बसपा सुप्रीमो ने की दिल्ली हिंसा की निंदा, जांच की मांग
कुल्पी ग्राम पंचायत में डेढ़ सौ परिवार निवास करते हैं जहां पर एकमात्र पानी का साधन हैंडपंप है जोकि काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। कई वर्षों से बन रही घंटाकर्ण पेयजल योजना का कार्य अदर मैं लटका हुआ है।
ये भी पढ़े :दिल्ली में अब अर्द्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां तैनात
विभाग ने गांव में स्टंट पोल लगाकर अपनी इतिश्री कर दी है लेकिन ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति अभी तक नहीं करा पाया है। ग्रामीण गांव से दूर डेड किलोमीटर दूर पैदल चलकर पेयजल स्रोत से पानी लाने को मजबूर हैं लेकिन वह भी अब सूखने की कगार पर आ गया है ।
ये भी पढ़े :दलजीत कौर को ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के निर्माता ने कहा अलविदा, इस वजह से शो से हुईं बाहर…
अब ग्रामीणों का साफ कहना है कि अब उनका सब्र का बांध टूट चुका है शीघ्र ही उनकी पानी की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़े :भ्रष्टाचार पर सीएम योगी सख्त, निलंबित पूर्व डीएम के खिलाफ EOW जांच
सरकार ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं कब तक दे पाती है। यह तो आगे देखने वाली बात होगी क्यों जब मूलभूत सुविधाएं नही है तो किस प्रकार रुकेगा पलायन।