गांवों में Jio ने गाड़े झंडे, मात्र एक माह में ग्राहकों की संख्या करोड़ के पार

रिलायंस जियो लगातार अपने ग्राहकों को खुश कर रहा है वही अब वे लगातार गांव की तरफ अपनी नजर बनाए हुए हैं और गांव की तरफ अच्छी सुविधा देने में लगा हुआ है ट्राई द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून माह में रिलायंस जियो ने vodafone-idea को पछाड़ दिया गांव की तरफ भी भारत में नंबर वन की जगह बना ली है।

गांव के क्षेत्रों में भी रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 16 करोड़ 63  लाख से भी ज्यादा हो गई है बात करें हाल ही कुछ महीनों पहले की तो रिलायंस जियो ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 लाख 45 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क में जोड़ने का काम किया है वही vodafone-idea ने कुछ समय में करीब 24 लाख और एयरटेल ने 20 लाख 68000 ग्राहकों की कमी हुई है।

जून के आखिरी महीने में ग्रामीण भारत में वोडाफोन आइडिया से 16 करोड़ 60 लाख और एयरटेल से 15 करोड़ 10लाख ग्राहक जोड़े थे वही बात करें रिलायंस जिओ की तो जून के अंत में 40 करोड़ से अधिक गाहक को अपने नेटवर्क में जोड़ा है।

LIVE TV