गांवों में कोरोना के प्रसार को लेकर CM खट्टर का बड़ा बयान, किसान आंदोलन को बताया जिम्मेदार

देश में कोरोना का थमने का नाम नहीं ले रही है। महामारी की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। पहले जहां शहर में ही कोरोना के मामले देखने को मिलते थे वहीं अब ग्रामीण इलाकों में भी इसके मामलों में इजाफा होता जा रहा है। जिसके कारण कोरोना बिमारी पर काबू पाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिन यानी रविवार को गांवों में कोरोना के प्रसार को लेकर बड़ा बयान जारी किया। अपने बयान में सीएम खट्टर ने कहा कि गांवों तक कोरोना किसान आंदोलन के कारण पहुंचा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कारण से वह पहले भी किसानों से अपना आंदोलन स्थगित करने की अपील कर चुके हैं।

आपको बता दें कि बीते दिन सीएम खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से मीडिया कर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धरना स्थलों से आंदोलन से जुड़े लोगों की आवाजाही से गांवों में संक्रमण फैल रहा है और कुछ गांवों में औसत संख्या से अधिक मौतें हुई हैं। आंदोलन और कोरोना संक्रमण को लेकर अपने बयान में सीएम खट्टर ने कहा कि, “गांवों में पिछले साल की तुलना में मृत्यु दर छह से 10 गुना बढ़ गई है। अगर कोई कहता है कि यह कोविड के कारण नहीं है, तो इस स्तर पर कोई अन्य महामारी नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि, “हजारों लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं, आपस में मिलते हैं और कोविड-उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है।”

LIVE TV