ग़ाज़ीपुर: डम्पर से कुचलकर मासूम की मौत, चालक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर नैसारा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को डंपर से कुचलकर पिता के साथ साइकिल से जा रहे मासूम की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर आधा घंटा बाद जाम समाप्त कराया। चालक सहित डंपर को पुलिस ने पहाड़पुर के पास से पकड़ लिया।

रामपुर बंतरा निवासी अजीत यादव अपने पुत्र ओम यादव को साइकिल पर बैठाकर नैसारा गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वह नैसारा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, इधर गाजीपुर से वाराणसी की ओर एक तेज रफ्तार जा रहे अनियंत्रित डंपर ने साइकिल में धक्का मार दिया। हादसे में साइकिल सवार पिता अपने पुत्र सहित सड़क पर गिर गया। डंपर के पहिए से कुचलकर मासूम की मौके पर मौत हो गई। हादसे में अजीत को भी मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया।घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही परिजन और गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए और सुबह सड़क को जाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर करीब आधा घंटे बाद जाम समाप्त कराया।

चालाक गिरफ्तार

पुलिस ने चालक सहित डंपर को पहाड़पुर के पास पकड़ लिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। ओम दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मासूम की मौत और उसका शव देखकर उसकी मां नीलम धाड़े मारकर रोती रही। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मृतक ओम के दादा कन्हैया यादव ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। डंपर को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में लेकर विधिवक कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV