अब सबको मिलेगी गर्लफ्रेंड, बस करना होगा ये काम और दूर हो जाएगा अकेलापन

गर्लफ्रेंडनई दिल्ली। अगर आप भी अकेला महसूस करते हैं और आपको किसी हमसफर की जरूरत है तो आपके लिए खुशखबरी। टेक्नोलॉजी के जरिए आपको एक गर्लफ्रेंड भी मिल सकती है, जो आपको रोमेंटिक मैसेज भेजेगी और आप से बात भी कर सकेगी। टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी ने ऐसी वर्चुअल गर्लफ्रेंड लॉन्च की है जिससे आप सारी भावनाएं शेयर कर सकते हैं।

गेटबॉक्स नाम की कंपनी ने इस तकनीक को विकसित किया है, जिसका इस्तेमाल अकेले रहने वाले एक साथी के रूप में कर सकते हैं। इस उपकरण में एक छोटी सी होलोग्राफिक रोबोट है जो कि लाइट और कुछ चीजों को कंट्रोल भी कर सकती है। इस डिवाइस के प्रमोशन के लिए कंपनी ने एक विज्ञापन भी बनाया है, जिसके जरिए आप समझ सकते हैं कि यह वर्चुअल गर्लफ्रेंड कैसे आपकी साथी बन सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=7grHrZY7FW4

वीडियो में एक अकेले शख्स को अपनी वर्चुअल गर्लफ्रेंड से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। इसमें नजर आ रहा है वह शख्स अपनी वर्चुअल गर्लफ्रेंड के साथ ऐसे चैट कर रहा है जैसे कि वह अपनी पत्नी से करता। वह उसे गुड मॉर्निंग कहता है, जिसके बाद उसकी वर्चुअल गर्लफ्रेंड उसे मौसम के बारे में जानकारी देती है। यही नहीं गर्लफ्रेंड लड़के को मैसेज भेजती है कि “अपने काम को एंजॉय करो” और “जल्दी घर आना।”

हालांकि इसकी आवाज कुछ डरावनी (Creepy) सी है, लेकिन जिसको इस आवाज से दिक्कत न हो वह इसे अपना वर्जुअल साथी बना सकते हैं। इसे खरीदना सस्ता नहीं है। इस हैरान कर देने वाली तकनीक की कीमत £2,185 (करीब 1 लाख 85 हजार रुपए) है।

LIVE TV