गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में हो सकती है तेज़ बारिश

दिल्ली में करीब 15 दिनों की देरी से मानसून शनिवार को दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को ये जानकारी साझा की। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक चरण सिंह ने दिल्ली-एनसीआऱ में मानसून अगले 24 घंटे में सक्रिय हो जाएगा।

पूर्वानुमानों के अनुसार, शुक्रवार शाम से ही बारिश शुरू हो सकती है। जबकि 11,12, 13 जुलाई को कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून पहले करीब 20-21 जून तक पहुंचने की बात कही जा रही थी, लेकिन भीषण गर्मी और जलवायु परिवर्तन के अन्य प्रभावों के कारण इसमें लगातार देरी होती चली गई।

LIVE TV