गर्मी में बनाइए हेल्दी और टेस्टी पोमेग्रेनेट मार्गरीटा, कर देगा तरोताजा

यह तो सभी जानते है कि अनार स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है जैसे कि इससे शरीर में खून बनता रहता है. महिलाओं को तो रोज अनार खाना चाहिए या जूस पीना चाहिएं, इसलिए इस न्यू ईयर पार्टी में घर पर बनायें पोमेग्रेनेट मार्गरीटा.

margarita

सामग्री –

300 एम एल – अनार का जूस

1/4 कप – ताजा संतरे का जूस

2 – नींबू का जूस

10 से 12 – आइस क्‍यूब्‍स

अनार के दाने – गार्निशिंग के लिये

नमक – गिलास के किनारो को सजाने के लिये

पुदीने के टेस्ट के साथ बनाएं चिकन पुलाव, घरवाले हो जाएंगे फैन

विधि –

 

सबसे पहले अनार के बीज़ों को छोड़ कर सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्‍सर में पीस लें. अब एक प्‍लेट में नमक को फैला लें फिर इसमें कांच के गिलास को उल्‍टा रख कर थोड़ा दबाएं ताकि नमक गिलास के किनारो में लग जाएं. अब इस गिलास में मार्गरीटा डालें और ऊपर से अनार के दानों से गार्निश करे. लीजिये पार्टी के लिए पोमेग्रेनेट मार्गरीटा तैयार है.

LIVE TV