गर्मी में तप रहे लोगों के लिए राहत की खबर, देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश

गर्मी में तप रहे लोगों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट राहत की खबर लायी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले हफ्ते की 16 तारीख को दिल्ली के कुछ इलाके में हल्की बारिश हो सकती है। मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकांश हिस्‍सों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तूफान आने की संभावना जताई गई है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में इस प्री-मानसून गतिविधि के साथ कुछ दिनों के लिए पारा 30 डिग्री तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 15 अप्रैल को कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। 16 अप्रैल को तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से एवं तटीय इलाकों, केरल, माहे और कर्नाटक के तटीय एवं दक्षिणी सुदूर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

LIVE TV