गर्मियों के मौसम में ऐसे रखें अपने बालों का ध्यान,बने रहेगें हमेशा मुलायम…

गर्मी के आते ही अधिकतर लोगों को अनेक प्रकार की समस्यओं का सामना करना पड़ता हैं,इसी के साथ ही हमारे बालों में भी अनेक प्रकार की समस्या उत्पन होने लगती है। तो आज हम लाए हैं बस चंद उपाए पर अमल कर आप बालों के चिपचिपेन को दूर कर सकते हैं।

सबसे पहले बालों को साफ रखने का खास ख्याल रखें. गर्मी में पसीने से बाल गंदे हो जाते हैं. जिससे बाद में समस्या भी पैदा हो सकती है.

बहुत ज्यादा कंडीशन्ड के इस्तेमाल से बचें. बालों को हफ्ते में तीन बार किसी माइल्ड शैंपू से धोएं.

अगर बाहर निकल रहे हैं तो बालों को ढंक लें. इससे आपके सिर पर सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें नहीं पड़ेगी.

जहां तक हो सके बालों को खुला रखने से परहेज करें. इसके लिए कई टॉप हेयर स्टाइल या पोनी टेल बनाएं.

अगर आपके बाल तैलीय हैं तो हर दूसरे दिन बाल धो सकते हैं. बालों की जड़ों में 20 मिनट तक नींबू का रस लगाकर रहने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें.

अक्सर पुरुषों क्यों भाती हैं कम हाइट की लड़कियां

सिर में आंवला का इस्तेमाल करने से भी बालों की खूबसूरती बनी रहती है. बालों में कंघी बार-बार करने से उसके अंदर जमे धूल-मिट्टी साफ हो जाएगी.

शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल बालों को शुष्क कर देता है. इसलिए अच्छी क्वालिटी के हर्बल शैंपू से सिर धोएं.

बालों को ना तो बहुत ज्यादा गर्म और ना ही बहुत ज्यादा ठंडे पानी से साफ करें. मेहंदी में नींबू के रस के साथ एक अंडा मिला लें. उसके बाद पैक बनाकर सिर में लगाएं. इससे आपके बालों में चमक पैदा होगी.

 

LIVE TV